Naresh Goyal ; Jet Airways के मालिक जो की आज 538 करोड़ की फ्रॉड केस में जेल में सजा काट रहे हैं वो कोर्ट के सामने कंकपति हाथो से ये बिनती करते हुए दिखे की अब कोई उम्मीद नहीं रही उन्हें अपनी जिंदगी से, कही ऐसी जिंदगी से बेहतर वो जेल में ही मर जाना चाहते हैं. Naresh Goyal टोटल net worth कही 4000 करोड़ रूपये से भी अधिक है और आज वो जेल में हो रही उन्हें शारीरिक और मानसिक परेशानियों ने इस कदर जकड लिया है की वो ऐसे बात बोलने पर मजबूर हो गए. Naresh Goyal net worth अनुमन्त 4000 करोड़ रूपये के आस पास बताई जाती है. Naresh goyal daughter जिनका नाम Namrata Goyal है।
Naresh Goyal daughter की Net worth 2 मिलियन डॉलर
Naresh Goyal daughter की net worth 2 मिलियन डॉलर है। वह अपने पसंद का काम करती है और नए अवसर तलाशती है। इसके अलावा, नम्रता की निवेश करने में रूचि रखती है। वह अपना समय बचाना और उसका बेस्ट तरीके से उपयोग करना चाहती है। नम्रता फिलहाल अपना ख्याल रख रही हैं। वह एक बीमारी से भी पीड़ित है. Namrata Goyal की रचनात्मक कलाओं में आगे पढ़ाई करने की चाहती हैं । उन्होंने फिल्मो में अध्ययन भी किया।
Naresh Goyal की 300 रुपये महीने की शुरुआत से आज 4000 करोड़ Net worth तक का सफर
जेट एयरवेज ( Jet Airways ) के फाउंडर का जन्म 1949 में पंजाब में हुआ था और उनका बचपन मुस्किलो भरा रहा है।11 साल की उम्र में पिता के मृत्यु के बाद परिवार की संकट इस कदर बढ़ गयी की अंत में घर तक नीलम हो गया. घर की जिम्मेदारियों को पूरा करने के लिए महज 17 साल की उम्र में उन्होंने 300 रूपये की नौकरी ज्वाइन कर ली अपने ही मां के ट्रेवल एजेंसी में। और इस तरह से उनकी एंट्री हुयी ट्रेवल बिज़नेस में।
ट्रेवल बिज़नेस को अच्छे से समझने के बाद 15000 रूपये का लोन अपनी माँ से लेने के बाद Naresh Goyal स्टार्ट किया अपना टूर्स एंड ट्रेवल्स का बिज़नेस जो साल दर साल बढ़ता गया और अंततः 1993 में अपनी एयर टैक्सी ( Jet Airways ) की सुरूरत कर दी थी। इस से जुडी डिटेल्ड जानकारिया कई सरे न्यूज़ पोर्टल्स और विकिपीडिया पे भी उपलब्ध हैं।
538 करोड़ के बैंक फ्रॉड में फंसे Naresh Goyal को जाना पड़ा Jail
2019 में जब kingfisher AirLine गिरा उसी दौरान Jet Airways भी मुश्किल में गिरा। Naresh Goyal की बोर्ड ने अपनी कंपनी ( Jet Airways ) से भी 1900 कर्मचारियों को निकला था जिन्हे की गवर्नमेंट के कहने पे फिर से रखना पड़ा। और एयरलाइन्स पे कर्ज लगातार बढ़ते हुए 2018 में लगभग 8000 करोड़ हो गया था जिसे चूका पाने में बिलम्ब की वजह से उनको अपना ऑपरेशन २०१९ में बंद करना पड़ा, जिसके बाद नरेश गोयल ( Naresh Goyal ) पे कनारा बैंक के 538 करोड़ के धोखा धड़ी का आरोपी लगा जिसमे उन्हें 23 नवम्बर 2022 में जेल भेज दिया गया था।
1 thought on “Jet Airways के मालिक Naresh Goyal Net worth, Daughter & Jail”