Main Atal Hoon movie : Atal Bihari Vajpayee के रूप में पंकज त्रिपाठी की बेहतरीन एक्टिंग

Main Atal Hoon Movie

पंकज त्रिपाठी की बहुत ही ज्यादा प्रतीक्षित फिल्म, ” Main Atal Hoon “; आज 19 जनवरी 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। पंकज त्रिपाठी ने हमेशा की तरह शानदार प्रदर्शन किया और दर्शकों ने पूर्व प्रधान मंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के खूबसूरत चित्रण में उनकी सराहना की, ये फिल्म भारतीय जनता पार्टी के गठन की कहानी भी बखूबी बताती है। ऑनलाइन OTT प्लेटफॉर्म्स पे भी इस मूवी के रिलीज़ होने को लेकर दर्शक एक्ससिटेड हैं।

Main Atal Hoon Pankaj Tripathi

Main Atal Hoon फिल्म स्टोरी

फिल्म की कहानी कविताओं के साथ Atal Bihari Vajpayee के उस गांव से शुरू होती है, जहां अटल जी को तब अटला कह कर बुलाया करते थे। अपनी कहानियों से वो स्नेह और सादर भाव की बारिष किया करते थे। उनकी कविताओं की ताकत को देख लोगों को उनके भाषण भी काफी पसंद आने लगे थे।इन्हीं सबसे से उलझते गुज़रते, वो बार-बार तपे जले और फिर सोना बनकर इस देश को चमकआया और शिखर की उस उचाई तक पहुंचाया जहा हम न्यूक्लियर पावर भी बने और मिसाइल गुरु भी। फिल्म ‘Main Atal Hoon’ में अपने पूर्व पीएम Atal Bihari Vajpayee के जीवन के संघर्षों के साथ साथ ही, उनके कुछ भावुक और खूबसूरत पल की झलक भी दिखाया गया, जिसमे की लोग उन्हें प्रेम में पड़े कहते हैं।

ना ही धन है और ना ही दौलत

फिल्म के एक सीन ऐसा है जहा वो वोट मांगने जाते हैं, वहां कुछ इस तरह कि बाटे कहते हैं, ‘निराशा, दुख, दर्द ये सब आपसे छीनने आया हूं, न मेरे पास बाप दादा की दौलत है, न कुबेर का खज़ाना, मेरे पास यदि कुछ है, तो सिर्फ और सिर्फ भारत माता का आशीर्वाद…

फिल्म में Atal Bihari Vajpayee जी के लाइफ के कई अलग अलग कहानियों को देख कर कितनी ही बार आंखें भर जा रही।फिल्म की कहानी का अंत भारत के 1999 में पाकिस्तान को हरा कर कारगिल युद्ध जीतने के साथ होता है।

Main Atal Hoon on OTT, ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर

हमारी फिल्म इंडस्ट्रीज की बहुत सी फिल्मे सिनेमा हॉल्स में रिलीज़ होने के कई हप्तो बाद OTT ( ऑनलाइन ऍप्स ) पे लायी जाती हैं। ऐसा होने के कई बेवसायिक और अन्य कारण होते हैं। हालाकि मूवी Main Atal Hoon के OTT पे आने का जिक्र बहुत सारी वेबसाइट्स ने कर रखा है पर कन्फर्म डेट कही पे भी मजूद नहीं हो पाया है, इस मूवी के बढ़ते हुए क्रेज और डिमांड की देखे तो अनुमानतः एक से दो हफ्तों के अंदर हमारे स्मार्ट फ़ोन्स के ऍप पर उपलब्ध हो जाना चाहिए।

अन्य रोचक कहानियो के लिए यहा क्लिक करे

1 thought on “Main Atal Hoon movie : Atal Bihari Vajpayee के रूप में पंकज त्रिपाठी की बेहतरीन एक्टिंग”

Leave a Comment