दिल्ली एनसीआर में आयी भूकंप ने आज गुरुवार को फिर से Delhi NCR को भयभीत कर दिया। ये झटके काफी देर तक महूस किये गए। लोग अपने अपने घर और ऑफिसेस से बहार निकल खुले में भागने को मजबूर हो गए। हालाकि की आज आये earthquake में किसी तरह की जान माल की छती की खबर अभी तक नहीं है।
भारत में प्रभावित छेत्र ( Affected areas of today’s earthquake in India )
लगातार आ रहे ये earthquake के झटके लोगो के दिलो में भय स्थापित कर चुके हैं और लोगो में इस बिसय को ले के चिंता बानी हुई है। आज के अर्थक्वेक की तीब्रता को 6.2 तक दिल्ली एनसीआर ( Delhi NCR ) में महसूस किया गया है और ये झटके पंजाब सहित चंड़ीगढ़, हिमाचल, उत्तराखण्ड और जम्मू कश्मीर में भी महसूस किये गए। भूकंप का स्टार्ट पॉइंट अफगानिस्तान के फैजाबाद में था और हिंदुकुश क्षेत्र में स्केल पर इसकी तीव्रता 6.2 पायी गयी।
पाकिस्तान और अफगानिस्तान में भी महसूस हुए तेज झटके
लाहौर, इस्लामाबाद और पाकिस्तान के ख़ाइबर पख्तूनख़्वा शहरों में भी तेज़ Earthquake का असर महसूस हुआ। यूएस जॉलॉजिकल सर्वे के अनुसार, आज, 11 जनवरी को दोपहर 2:50 बजे, अफगानिस्तान के जुर्म सहर से 44 किमी दक्षिण-दक्षिण पश्चिम में 6.4 रिक्टर का भूकंप आया, जिसकी गहराई जमीन में 206.6 किमी अंदर थी।
फ़िलहाल अब तक, कोई जीवन या संपत्ति के नुकसान की कोई रिपोर्ट नहीं आई है। पाकिस्तान मौसम विभाग के अनुसार, 2:20 बजे (स्थानीय समय) हिन्दुकुश क्षेत्र में 213 किमी की गहराई में 6.0 रिक्टर का Earthquake महसूस हुआ था।
झटके के बाद और शहरों में भी हलचल मची, जैसे कि पंजाब के सरगोदा, खुशाब और इसके आस-पास के क्षेत्र, मंडी, भक्कर, और नौशेहरा। भूकंप का असर पाकिस्तान-आकुपिएड कश्मीर के मुजफ्फराबाद में भी महसूस हुआ, जिसकी रिपोर्ट पीटीआई ने जीयो न्यूज़ को उल्लेख करते हुए दी है।
क्यों आती है भूकंप ( Reasons for Earthquake )
पृथ्वी के अंदर जो 7 प्लेट्स हैं जिनपे हमारी पृथिवी की दुनिया और समुन्दर बनी हुयी हैं, वो लगातार घूमती रहती हैं। ये प्लेट्स आपस में जहां भी ज्यादा टकराती हैं, वह जोन फॉल्ट लाइन कहा जाता है। बार-बार टकराने से प्लेट्स मुड़ते हैं और इनमे कंपन पैदा होती है। जब ज्यादा दबाव बनता है तो प्लेट्स टूटने भी लगती हैं और नीचे की ये हलचल ही भूकंप ( Earthquake )का रूप लेकर बहार जमीन तक पहुँचती है।