Hritik Roshan Body Transformation : किसके लिए बनाई ऐसी Body, Girlfriend Saba Azad और Net worth

Hritik Roshan फ़िल्मी दुनिया के बहुत बड़े हस्ती सिर्फ लिए ही नहीं बल्कि सबसे ज्यादा फिट और फाइन पर्सनालिटी हैं। जितनी बड़ी उनकी फैन फोल्लोविंग उनकी एक्टिंग की है कही उस से ज्यादा लोग फिटनेस और बॉडी के भी फैन हैं। Hritik Roshan ने body transformation के कुछ फोटो सोशल मीडिया पे शेयर किये हैं जिसे देख कर सही दंग हैं। जबकि Hritik Roshan ने अपनी body की ये transformation सिर्फ 5 हप्ते में किया है।

Hritik Roshan body transformation

पिछले कुछ समय से अपनी पर्सनल और प्रोफेशन लाइफ की उधेड़ बन से गायब Hritik Roshan से अपने नए लुक में वापिस आये तो उनके फैंस हैरान रह गए। अपनी 50वे जन्मदिन पर शेयर उनकी कुछ पुराणी और नयी मौजूदा body transformation पिक्स और इस बेहतरीन body transformation की संघर्ष को तो जरूर बताया उन्होंने लेकिन आखिर ये शंघर्ष का उद्देश्य किसे लुभाने के लिए किया गया ये अभी तक पब्लिक नहीं किया है। कुछ लोगो और उनके फंस का ऐसा सवाल रहा है की क्या उन्होंने ये कस्ट अपनी मौजूदा गर्ल फ्रेंड Saba Azad जो की उनसे मात्र 38 साल की हैं उनके लिए किया है?

Hritik Roshan girlfriend Saba Azad

Saba Azad जो आज कल सुर्खियों में बानी हुई हैं उनका रियल नाम सबा सिंह ग्रेवाल है। इनका जन्म 1 नवंबर 1985 का है और वो भी एक हिंदी सिनेमा की अभिनेत्री हैं। हलाकि Saba Azad Hritik Roshan के साथ वर्ष 2022 हैं ये उम्र में उनसे 12 साल छोटी हैं। Bollywood के चहेते एक्टर अपने सोशल मीडिया पोस्ट में बताते हैं की उनकी girlfriend Saba Azad ने उनके इस body transformation की इंस्पिरेशन रही हैं।

Hritik Roshan Net worth : कितने अमीर हैं Hritik Roshan

वैसे तो Bollywood के actors की अमीरी का अंदाज़ा लगाना किसिस पहाड़ तोड़ने से कम मुश्किल नहीं, लेकिन मौजूदा आंकड़ों और सोर्स के मुताबिक Hritik Roshan का Net worth 💵 375 millions से कम नहीं। जो की इंडियन रूपये में ₹3100 करोड़ होता है और Hritik Roshan की ये Net worth उन्हें बॉलीवुड के सबसे अमीर एक्टर्स में शामिल कर है। टाइम्स ऑफ़ इंडिया की एक पोस्ट की मने तो Hritik का मंथली इनकम करीबन 1.6 Cr है। उन्हें इयरली 5 से 6 Cr एनडोर्स्मेंट से मिलता है। जबकि एक मूवी करने का उनको लगभग 60 Cr मिलता है।

Jet Airways के मालिक Naresh Goyal Net worth, Daughter & Jail

3 thoughts on “Hritik Roshan Body Transformation : किसके लिए बनाई ऐसी Body, Girlfriend Saba Azad और Net worth”

Leave a Comment

Exit mobile version